कानपुर के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की गोरखपुर में पुलिस पिटाई से हत्याकांड के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट लगा दी है सीबीआई ने सभी छह पुलिसकर्मियों को हत्या का आरोपी माना है वही जब दैनिक भास्कर की टीम कानपुर के बर्रा स्थित मृतक मनीष गुप्ता के घर पहुंची तो वहां पर ताला लटका हुआ था परिवार के सभी सदस्य कहीं गए हुए थे आपको बताते चलें कि बीती 28 सितंबर को कानपुर के बर्रा 5 इलाके में रहने वाले मनीष गुप्ता अपने साथियों के साथ गोरखपुर निजी काम से गए हुए थे। जहां होटल में पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस से उनकी किसी बात पर मुहचाहि हो गई। जिसके बाद गोरखपुर पुलिस की पिटाई से मनीष गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद इस पूरे मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए तमाम राजनैतिक दल सामने आ गए। मामला बढ़ता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है साथी मनीष की पत्नी मीनाक्षी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर नियुक्ति के साथ-साथ आर्थिक तौर पर सरकार ने 40 लाख रुपए की मदद भी की है। वहीं इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही थी सीबीआई ने अब अपनी चार्ज शीट दर्ज कर दी है सीबीआई ने सभी छह पुलिसकर्मियों को हत्या का आरोपी माना है
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025