स्मैक के कारोबार की हो सीबीआई जांच: गिरी

पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष अनिकेत। 

कार्रवाई न होने पर जंतर मंतर पर धरना देगी समिति

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। सामाजिक संस्था मां गंगा समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर धर्मनगरी हरिद्वार के नशे के अवैध कारोबार की सीबीआई जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने कहा कि धर्मनगरी में तेजी से फैल रहे स्मैक के अवैध कारोबार के चलते युवा वर्ग स्मैक के घातक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। स्मैक का नशा कर रहे युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वयं को तबाह करने के साथ परिवारों की बर्बादी का कारण भी बन रहे हैं। उन्होने कहा कि स्मैक कहां से आ रही है। इसकी विस्तार से जांच होनी चाहिए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि स्मैक के कारोबार की सीबीआई जांच नहीं हुई तो नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सचिव पंडित वेदांत उपाध्याय ने कहा कि स्मैक के नशे की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। समिति की और से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद समिति युवाओं को स्मैक के घातक प्रभावों से अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान अंकुश कुमार, श्रवण गिरी, सुभाषचंद्र रोहेला भी मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें