जानें कैसे बढ़ी सबसे ईमानदार IAS बी.चंद्रकला की एक साल में 90% संपत्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपने धाकड़ अंदाज और नेता से लेकर मंत्रियों तक फटकार लगाने वाली डीएम चंद्रकला की छवि बेहद ईमानदार अफसर की रही है.  इससे पहले बुलंदशहर, हमीरपुर समेत कई जिलों में बतौर डीएम चंद्रकला ने अपने कामों की वजह से वाहवाही और सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

केंद्र सरकार के सामान्य प्रशासन एवं प्रशिक्षण विभाग की जानकारी के मुताबिक चंद्रकला की संपत्ति 2011-12 में सिर्फ 10 लाख रुपये थी. 2013-14 में यह बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गई. यानी एक साल में उनकी संपत्ति 90 फीसदी बढ़ी।

संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर में था नाम 

साल 2017 में IAS बी. चंद्रकला अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर साबित हुई थीं. दरअसल, सिविल सेवा अधिकारियों को 2014 के लिए 15 जनवरी 2015 तक अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड पेश करना था. लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इन अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया था.

http://www.dainikbhaskarup.com/2019/01/05/cbis-big-action-in-the-case-of-illegal-mining-case-raid-on-ias-b-chandrakals-house/

 

बेटी कीर्ति चंद्रकला के नाम से 55 लाख का फ्लैट

चंदकला का नाम भी इसमें शामिल था.2011-12 में अपने गहने बेचकर और वेतन से चंद्रकला ने आंध्र प्रदेश के उप्पल में 10 लाख का फ्लैट खरीदा था. अब उनके पास लखनऊ के सरोजिनी नायडू मार्ग पर अपनी बेटी कीर्ति चंद्रकला के नाम से 55 लाख का फ्लैट है. हालांकि उन्होंने दावा किया था कि यह फ्लैट उनके सास-ससुर ने उन्हें गिफ्ट किया था. इसके अलावा आन्ध्र प्रदेश के अनूपनगर में भी उन्होंने 30 लाख का एक मकान खरीदा है. इससे वह 1.50 लाख सालाना कमाई का दावा करती हैं. बी. चन्द्रकला 2008 बैच की IAS अधिकारी हैं.

सोशल मीडिया पर चंद्रकला काफी मशहूर 

सोशल मीडिया पर चंद्रकला काफी मशहूर हैं. पर लोकप्रियता के मामले में चंद्रकला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहीं आगे हैं. फेसबुक पर चंद्रकला के 8,636,348 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, अखिलेश के फॉलोअर्स की संख्या 6,816,363 है.

Related image

बी. चंद्रकला एक विडियो से आई थीं चर्चा में
चंद्रकला सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं, जब 2014 में बुलंदशहर में डीएम के रूप उन्होंने एक खराब निर्माण कार्य के लिए स्थानीय अधिकारियों को सरेआम लताड़ लगाई थी। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Image result for IAS बी चंद्रकला

यूपीएससी में हासिल की थी 409वीं रैंक

फरवरी 2018 में बी. चंद्रकला को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का प्राइवेट सेक्रटरी नियुक्त किया गया था। बी. चंद्रकला इससे पहले पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में डेप्युटी सेक्रटरी के पद पर नियुक्त थीं। चंद्रकला ने यूपीएससी परीक्षा में 409वां रैंक हासिल किया था, जिसके बाद उन्हें यूपी काडर में पोस्टिंग दी गई थी।

 

 

.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें