मिर्ज़ापुर: ग्राम प्रधान के सौजन्य से CDO-BDO ने जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल

पड़री, मिर्ज़ापुर। विकास खण्ड पहाड़ी के चेंदुली ग्राम सभा मे मंगलवार को ग्राम प्रधान गुंजा सिंह व प्रधानपति शिवबाबा सिंह के की ओर से गरीब व असहाय 111 लोगों को कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम में सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस व खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी पवन कुमार सिंह का प्रधानपति शिवबाबा सिंह द्वारा माँ विंध्यवासिनी का चित्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद सीडीओ व बीडीओ ने गरीब व असहाय लोगो में 111 कंबल वितरण किया।

श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि ठंड के इन दिनों में गरीब असहायो का मदद व भोजन कपड़ा का भरपूर ब्यवस्था नितांत आवश्यक है। ऐसे लोगों का मदद करने के लिए लोगो को अग्रसर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने कहा कि सर्वहारा समाज की सेवा से बढ़कर पुनीत का कोई कार्य नहीं है। इसलिए हर संपन्न व्यक्ति विपन्न लोगों के सहयोग में बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। इस मौके पर राजकुमार सिंह, राजा सिंह, रामलाल, शारदा प्रसाद मिश्र, श्याम कुमार, शैलेश कुमार, वंदनासमेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन