CDS अनिल चौहान का एक और बड़ा बयान, कहा- ‘पहले पाक 48 घंटे युद्ध करना चाहता था, मगर…’

CDS Anil Chauhan :

सीडीएस अनिल चौहान ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में आयोजित ‘फ्यूचर वॉर्स एंड वारफेयर’ कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान का उद्देश्य 48 घंटों के भीतर भारत को घुटनों पर लाने का था, जिसके लिए उसने कई हमला किए।

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा, “10 मई को लगभग 1 बजे, पाकिस्तान ने 48 घंटे में भारत को अपने घुटनों पर लाने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कई हमले किए और लड़ाई को बढ़ाने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, और पाकिस्तान का ऑपरेशन मात्र 8 घंटे में ही समाप्त हो गया।

चौहान ने कहा, “पाकिस्तान का ऑपरेशन आठ घंटे में ही समाप्त हो गया। इसके बाद उन्होंने टेलीफोन उठाया और कहा कि वे बातचीत करना चाहते हैं।”

यह खुलासा उस तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी देता है जिसमें भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब दिया, और यह दिखाता है कि पाकिस्तान का यह ऑपरेशन अपेक्षा से कहीं अधिक जल्दी समाप्त हो गया। यह जानकारी रक्षा रणनीति और क्षेत्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़े : Sikkim Landslide : सिक्किम में बाढ़ से तबाही, 6 जवान लापता, 1,678 पर्यटकों को निकाला गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक