
पहले ही की भांति करें प्रशासन का सहयोग – एसपी
सभी धर्मगुरूओं का निर्णय 5 सितम्बर तक रहेंगे जनपद के धर्म स्थल
मैनपुरी – गणेश चर्तुदशी, मोहर्रम दोनों त्योहारों पर मूर्ति विसर्जन, ताजिया सुपुर्द-ए-खाक किए जाने की परम्परा हैं, दोनों ही त्योहारों पर जुलूस के साथ मूर्ति विसर्जन, ताजियों को करबला तक ले जाने के कार्यक्रम होते हैं, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भीड-भाड वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक है। इसलिए सभी जनपद वासी उपरोक्त दोनों त्योहारों को पूर्व के त्योहारों की भांति घरों में ही रहकर मनायें, सार्वजनिक स्थान पर गणेश मूर्ति, ताजियेदारी न करें, कहीं भी भीड़ एकत्र न होने दंे, कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये सामाजिक दूरी का पालन कर त्योहारों को मनाएं, जो भी कार्यक्रम आयोजित करने हैं, अपने घरों के अंदर ही परिवार के संग मिलकर करें, ऐसा कृत्य न करें, जिससे जिला प्रशासन को असुविधा हो, जन-सामान्य, लोगों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाज से त्योहार मनाएं।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि लॉकडाउन से लेकर अब तक सभी जनपद वासियों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है, सभी धर्मों के लोगों ने समाज के हितों को ध्यान में रखकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए हैं, सभी ने महत्वपूर्ण त्योहारों पर निर्धारित नियमों का पालन करते हुये घरों में ही पूजा-अर्चना, इबादत की है, आगे आने वाले गणेश चतुर्दशी, मोहर्रम आदि त्यौहार पर भी इस तरह ही जिला प्रशासन का सहयोग करें, एक समय पर एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों।
बैठक में धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने समाज के हितों, विश्वव्यापी महामारी को दृष्टिगत रख सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि 5 सितम्बर तक पूर्व की भांति ही इबादत, पूजा-अर्चना की जाएगी, गणेश चतुर्दशी, मोहर्रम के त्योहार सभी लोग परम्परागत ढंग से अपने-अपने घरों में मनाएगें, किसी प्रकार के जुलूस का आयोजन भी नहीं किया जायेगा।
अधिकारी द्वय ने कहा कि जिला प्रशासन का मकसद किसी के विरुद्ध कार्यवाही करना नहीं बल्कि सभी के सहयोग से महामारी के संक्रमण को रोककर सभी को सुरक्षित करना है। उन्होने धर्मगुरूओं का आव्हान करते हुये कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अपने-अपने समुदाय के लोगों को जागरूक करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, मुंह, नाक को अच्छी तरह मास्क से ढकने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए पे्ररित करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
बैठक में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के अलावा अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी किशनी, सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, घिरोर ऋषिराज, रजनीकांत, सुधीर कुमार, रतन वर्मा, अनूप कुमार, अनिल कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय नरायन राय, अशोक कुमार, दद्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय











