त्यौहार प्यार व सौहार्द से मनाए–एएसपी निमिष पाटिल

भास्कर समाचार सेवा-मुरादनगर । बुधवार को थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की । जिसमें नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी एएसपी निमिष पाटिल थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने एएसपी निमिष पाटिल का स्वागत टीम के साथ किया। इस मौके पर एमएसपी निमिष पाटिल ने कहा कि त्यौहारो को प्यार व सौहार्द से मनाए। असमाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को दे । ताकि पुलिस समय रहते उनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजारों में सडको पर अतिक्रमण नहीं करे। क्योंकि अतिक्रमण के कारण बाजारों मे जाम लग जाता है। जिन दुकानदारों पर पटाखें बेचने का लाईसेंस है। वहीं पटाखें बेच सकते है। दुकानदाराें को प्रतिबंधित पटाखें नहीं बेचने चाहिए । यदि दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। त्यौहारो के मद्देनजर बाजारों व मुख्य चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर गश्त बढा दी है। इस मौके पर भूरे चौधरी , नितिन शर्मा, जयभगवान सिंघल, अमन अरोड़ा आबिद चौधरी मनोज शर्मा विनोद मिश्रा पंकज गर्ग मनोज शर्मा तौहीद कुरैशी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन