
भास्कर समाचार सेवा फिरोजाबाद । दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय एसके अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें, तलवारबाजी, बास्केट बाॅल, रस्साकसी सहित विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंच संचालन डा. माधवी सिंह तथा फील्ड संचालन श्रीमती श्वेता राय ने किया।
मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता, मुकेश जैन, देवीचरण अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, डा. रणवीर सिंह, अनूप चन्द्र एडवोकेट, महाविद्यालय के सचिव समीर शर्मा और प्राचार्या डा. रेनू वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा समस्त अतिथियों को बुके एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं की श्रंखला में सबसे पहले तलवारबाजी में कु. मुस्कान शर्मा ने विजेता और नेहा यादव उपविजेता खिताब जीता।
रस्साकसी प्रतियोगिता में स्नातक की टीम विजयी रही और उपविजेता का खिताब स्नातक की टीम व विजेता का खिताब परास्नातक टीम को मिला। बास्केट बाॅल प्रतियोगिता भी हुई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव समीर शर्मा, प्रो. निशा अग्रवाल, प्रोफेसर विनीता गुप्ता, डॉ पंकज मिश्र डायरेक्टर दाऊदयाल बी एड कॉलेज फ़िरोज़ाबाद, प्रोफेसर प्रीती अग्रवाल, डा. इंद्रारानी गुप्ता, प्रो. विनीता यादव, प्रोफेसर रंजना राजपूत, डा. छाया वाजपेयी, डा. अंजुमा रियाज, डा. विजय शर्मा, मयंक शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।















