
वैद्य महेश चंद समर्पण संस्था की सराहना की
संस्था के महामंत्री के पिता ने मनाया 81वां जनमदिन
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। समर्पण संस्था के साथ वैद्य महेश चंद शर्मा ने अपनी चार पीढ़ियों के साथ पौधारोपण कर अपना 90वां जन्मदिन बनाया। इस अवसर पर वैद्य महेश चंद शर्मा ने बताया कि समर्पण संस्था पिछले बहुत से वर्षों से रक्तदान, पौधारोपण एवं समाज सेवा के कार्य में लगी हुई है और वह संस्था को साधुवाद देते है कि उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया।
वैद्य महेश चंद्र शर्मा के पुत्र सेवानिवृत्त उपडाकपाल बद्रीश शर्मा ने बताया कि उन्हें गर्व है कि उनके पिताजी सदा ही आयुर्वेद को समर्पित रहे। लगभग 35 वर्ष की सेवा राज्य सरकार के आयुर्वेद विभाग को देने के पश्चात वह पिछले लगभग 20 वर्षों से अपनी निःशुल्क सेवा शांतिकुंज परिवार के जड़ी बूटी विभाग में दे रहे हैं। उन्होंने मुझे और मेरे अनुज इंजीनियर रजनीश शर्मा को सदा ही समाज के हित में कार्य करने की शिक्षा प्रदान की। उनके पौत्र निशांत भारद्वाज और मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज ने बताया कि हमारे बाबाजी आयुर्वेद की सेवा में सदा समर्पित रहे हैं और उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक निजी तौर पर च्वयनप्राश बनाकर उसका वितरण किया और इस कार्य में हम दोनों के अतिरिक्त हमारा अनुज वरुण भी अपना पूरा सहयोग देता रहा है।
इस अवसर पर संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल एवं संदीप गोयल के पिता जे.पी. गोयल ने भी अपने 81वें जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया। अपने परिवार और समर्पण परिवार के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर बद्रीश कुमार शर्मा, संदीप गोयल, नरेश यादव, रचना गोयल, अंजू गोयल, श्रवण सैनी, संजीव सैनी, निशांत भारद्वाज, अनिकेत भारद्वाज, अरुण कोहली, अनूप बंसल, सुरेंद्र नाथ, मास्टर मानस भारद्वाज, मास्टर प्रज्ञान भारद्वाज, मास्टर कार्तिक भारद्वाज एवं सुमित भारद्वाज आदि ने भी पौधारोपण किया।