मरगूब हुसैन नासिर
नजीबाबाद, बिजनौर। आयुष्मान भारत के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी सत्यपाल सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जनता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। नजीबाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा एमएलसी सत्यपाल सैनी, पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता कांटकर किया। मुख्य अतिथि सत्यपाल सैनी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। कोरोना काल में सरकार के महत्वपूर्ण कार्य रहे। सरकार ने बीमारी के प्रति गंभीर होकर लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का काम किया है। मेले के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सर्वेश निराला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। वहीं अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एसीएमओ पीआर नय्यर, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल, मुकुल रंजन, जुगनेश कुमार, अरविंद शर्मा, संदीप पांडेय, अभिषेक त्यागी, विक्रांत चौधरी, रितेश सैन, सीमा कर्णवाल, जितेन्द्र शर्मा, राजकुमार प्रजापति आदि का विशेष सहयोग रहा। मेले के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित एवं परामर्श दिये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह व संचालन चौ0 ईसम सिंह ने किया।