नई दिल्ली। केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में रामलीला में श्री राम के ससुर और माता सीता के पिता राजा जनक का किरदार निभाया। पुरानी दिल्ली में लव-कुश रामलीला कमेटी में डॉ. हर्षवर्धन अपने शानदार एक्टिंग से जीवंत कर दिया। शुक्रवार को पुरानी दिल्ली में आयोजित रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर डॉ. हर्षवर्धन भी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ये अनुभव उन्हें ताउम्र याद रहेगा।
शुक्रवार को दिल्ली के #लवकुशरामलीलाकमेटी में माता #सीता के पिता राजा #जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला।मेरा बचपन #लालकिला व #चांदनी_चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है,लेकिन #रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा #RamLeela @BJP4India pic.twitter.com/riCNDoguPJ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा कि राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया।
देखे VIDEO
#राजा_जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद #मर्यादापुरुषोतमश्रीराम और माता #सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया। #RamLeela #रामलीला @BJP4India pic.twitter.com/JKjOgQZVzT
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018