भास्कर समाचार सेवा- साहिबाबाद । थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में मोहन नगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार एक बदमाश ने एक महिला के गले से सोने की चैन और कानों के कुंडल झपट लिए तथा डिवाइडर को पार करता हुआ उलटी दिशा में मोहन नगर की ओर भाग गया। जानकारी के अनुसार श्रीमती अर्चना पत्नी विजय चौहान निवासी कड़कड़ मॉडल गांव थाना लिंक रोड गाजियाबाद कचहरी में अपने किसी काम से गई थीं। जब वह वापस अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थी तब मोहन नगर ओवर ब्रिज के पास उन्होंने किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल रोकी। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार बदमाश ने अर्चना देवी के गले से सोने की चैन और कानों के कुंडल लूट लिए। जिनकी कीमत करीब लाख के लगभग है । बदमाश जेवरात लूटने के बाद डिवाइडर को क्रॉस करता हुआ उल्टा मोहन नगर की ओर भाग गया।इस मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने वसुंधरा पुलिस चौकी को दी है थाना इंदिरापुरम इंचार्ज बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच कर रही है। लेकिन बदमाश का अभी कोई पता नहीं लगा है।
खबरें और भी हैं...
बुंदेलखंड की धरती पर उगेगा इंदौर का लहसुन : किसानों की बढ़ेगी आय
झाँसी, उत्तरप्रदेश