दिल्ली में महिला सांसद से चेन स्नेचिंग, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, चेन बरामद

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की महिला सांसद आर. सुधा के साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है।

घटना सोमवार सुबह उस वक्त हुई जब आर. सुधा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान कुख्यात अपराधी ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन छीन ली। झपटमारी के दौरान सांसद के कपड़े तक फट गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय सोहन रावत उर्फ सोन के रूप में हुई है, जो दक्षिणी दिल्ली के हरकेश नगर, ओखला का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं। नई दिल्ली पुलिस और दक्षिणी जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इस केस को सुलझाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक