लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, उनके जनपद आगमन पर एडीएम संजय कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया। आयोग के अध्यक्ष ने वन स्टॉप सेंटर, जिला कारागार, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र रमवापुर सत्ती, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पनगी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों की बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
बच्चों के उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लें अफसर : डा देवेंद्र शर्मा
इसके बाद उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन डीपीओ संजय कुमार निगम ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अफसरों को निर्देश दिये कि बच्चों के उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका निस्तारण तय समय पर कराएं। कहा कि जनपद में बाल श्रम किसी भी दशा में न हो। बच्चों से काम कराने वाले लोगों, उद्योगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की जाए। बाल श्रम में संलिप्त बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराकर उनका विद्यालय में एडमिशन कराया जाए। उनका भरण-पोषण का भी ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कम से कम 10 आवेदन फार्म जरूर भराए जाए। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कक्षा 1 व 6 तथा कक्षा 9 व स्नातक प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं का आवेदन शत प्रतिशत कराया जाए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म लेने एवं टीकाकरण पूर्ण कराने वाली छात्राओं बालिकाओं का कन्या सुमंगला में आवेदन अवश्य कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी संदीप कुमार सिंह, डीपीओ संजय कुमार निगम, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह,बीएसए प्रवीण तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया बा विद्यालय का निरीक्षण, जानी हकीकत
उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने डीपीओ संजय निगम के साथ शुक्रवार को ब्लॉक नकहा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पनगी का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। उन्होंने वहां की न केवल मूलभूत आवश्यकताओं की पड़ताल की बल्कि शैक्षिक गुणवत्ता परखी।
बाल आयोग अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में देखे प्रबंध, मरीजों से किया संवाद
शुक्रवार को उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला चिकित्सालय ओयल में व्यवस्थाओं को देखा। मरीजों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आयोग के सदस्य जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी में डॉक्टरों और स्टाफ की मौजूदगी को परखा। यह भी देखा कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के इलाज को लेकर कितना गंभीर है। कई मरीजों से इलाज और दवा की उपलब्धता के बारे में पूछा। मरीजों ने जवाब हां में दिया तो आगे बढ़ गए।आयोग के सदस्य ने सीएमएस से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली एवं जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार निगम मौजूद रहे।
आयोग के चेयरमैन ने परिषदीय विद्यालय रमुआपुर सत्ती में किया बच्चों से संवाद
आयोग के चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय रमुआपुर सत्ती पहुंचे, जहां सर्वप्रथम अध्ययनरत नोनिहालो से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से मिड डे मील के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। परिसर में ही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।