क़ुतुब अन्सारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) जरवलरोड पुलिस ने चेयरमैन पति पर नगरपालिका की लाखों रुपये जमीन पर अवैध कब्जा करने,गाली गलौज, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जरवलरोड थानाक्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला रानी ताल निवासी मोहम्मद आबिद पुत्र शाह मोहम्मद ने जरवलरोड थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अतीक अहमद पुत्र इब्राहिम, मोहददीन पुत्र रहमुल्ला,चेयरमैन पति इन्तिज़ार अहमद उर्फ मिथुन पुत्र तफज्जुल ने लेखपाल की मिलीभगत से नगर पंचायत की लाखों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। मना करने पर गाली गलौज और जान माल की धमकी देते हैं।
पुलिस ने आबिद की तहरीर पर अतीक, मोहदीन और मिथुन के खिलाफ गाली गलौज ,धमकी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक से श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।