
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । नूरपुर पुलिस ने बस यात्रियों से झगड़ा करने वाले पांच अभियुक्तो को पकड़ कर भेजा जेल।उदयवीर सिंह त्यागी पुत्र चौधरी धर्मवीर सिंह निवासी मोहल्ला कबीर नगर ने दी अपनी तहरीर में बताया कि नूरपुर से मथुरा आरएसएस के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने बस से जा रहे थे तभी शहीद तिराहे पर बस के पहुंचने पर अचानक दर्जन भर से भी अधिक लड़कों ने बस को रोक लिया और दुर्व्यवहार करने लगे तथा लाठी डंडों से मारपीट की। पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और एक दर्जन से भी अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस ने मोहम्मद आफताब पुत्र अल्फाज निवासी किथोरा थाना किथोरा मुजफ्फरनगर, जुबेर पुत्र मोमीन निवासी ग्राम किथोरा जिला मुजफ्फर नगर, नसीम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम किथोरा थाना किथोरा जिला मुजफ्फरनगर, मूसा मलिक पुत्र जुल्फिकार अहमद निवासी मोहल्ला बंजारान थाना नूरपुर, शाहिद पुत्र नईम अहमद मोहल्ला तेलीपुरा इस्लामनगर थाना नूरपुर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बाकी के नामदर्ज लोगों की तलाश की जा रही है।बताया जा रहा है कि ग्राम कुंडा खुर्द से जिला मुरादाबाद ग्राम मंडिया में बारात गई थी। जिसमें नूरपुर तेलीपुरा इस्लामनगर से इस्लामुद्दीन नामक व्यक्ति भी बारात में गया था। उसकी बारात में किसी से मारपीट हो गई तथा उसने अपने परिजनों को फोन करके बताया की सफेद रंग की बस में कुछ लोग आ रहे हैं। जिन्होंने मेरे साथ बारात में मारपीट की है। तभी परिजन सड़क पर कुछ लड़कों को लेकर खड़े हो गए और सफेद रंग की बस देखकर बस को रुकवा लिया और मारपीट की लेकिन वह बस बारातियों की नहीं थी ।भूल वश हुडदंगियों ने आरएसएस के कार्यक्रम में जा रही बस को ही रुकवा लिया और उसमें ही बदतमीजी कर दी क्योंकि उस बस का रंग भी सफेद ही था। पुलिस की सक्रियता से बड़ा बवाल होने से बच गया।