चमोली : अंकिता हत्याकांड पर गुस्साई कांग्रेस का प्रदर्शन

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

चमोली। अंकिता भंडारी के हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदेश में लचर होती कानून व्यवस्था और अपराधियों को संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों नें प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार और पार्टी प्रदेश सचिव मुकेश नेगी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से ग्रैफ चौराहे तक प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इसके बाद जनसभा आयोजित कर वक्ताओं ने अंकिता हत्याकांड में भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे के संलिप्त होने और एक हफ्ते तक मामले में लीपापोती की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में चारों ओर भय, भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला है, जिससे देवभूमि लगातार कलंकित हो रही है ।

कांग्रेसियों का कहना था कि जब जनता के गुस्से का उबाल सड़कों पर आया, तब जाकर मामले का खुलासा किया गया। इससे साफ जाहिर है कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को हर तरह से संरक्षण दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता हत्याकांड के गुनाहगारों को फांसी की सजा दिए जाने और प्रकरण की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट से कराने की मांग की और अंकिता के परिजनों को न्याय न मिलने, अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण मिलना बंद न होने तथा प्रदेश में लचर कानून में सुधार न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष विजय प्रसाद डिमरी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष इंदू पंवार, पार्टी यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भंडारी, जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, हरिकृष्ण भट्ट, मंजू खत्री, उपासना बिष्ट आदि शामिल थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना