चमोली : साइबर ठगों के लिए वरदान बनी चारधाम यात्रा

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

चमोली। चारधाम यात्रा के दौरान साइबर ठगों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर होटल, यात्रा रजिस्ट्रेशन व हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। 15 मई को श्री बद्रीनाथ दर्शन को आए श्रद्धालु अंबरीश कुमार ने कोतवाली बद्रीनाथ में बताया कि हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केदारनाथ हेतु ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590 रुपए की ठगी की गई।

फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से होटलों आदि में बुकिंग के नाम पर कर रहे ठगी

घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन पर कोतवाली बद्रीनाथ में मुकदमा पंजीकृत कर टीम गठित की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विभीषण महतो को ग्राम भवानी बीघा जनपद नवादा(बिहार) से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास 2 मोबाइल, 5 सिम कार्ड व 42,000 रुपये नगद बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल लिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए व पुलिस अधीक्षक चमोली ने 5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना