चमोली : कांग्रेसी नेता हरिकृष्ण भट्ट ने उक्रांद के बंद को दिया समर्थन

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

चमोली। कर्णप्रयाग से कांग्रेस नेता हरिकृष्ण भट्ट ने उक्रांद द्वारा आहूत उत्तराखंड बंद को पूर्ण समर्थन दिए जाने का ऐलान किया। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सावित्री नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष सरिता नेगी, डॉ. विजेंद्र पोखरियाल, अनिल जोशी अभियान समिति अध्यक्ष, अवतार रावत केंद्रीय संयोजक, मनीष कुमार मीडिया अध्यक्ष, नवीन जोशी विधिक सलाहकार समेत अन्य नेताओं ने जिला अध्यक्षों व केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारी अंकिता भंडारी जैसे वीभत्स व अमानवीय कांड के विरोध मे एवं मुज़फ्फरनगर कांड की बरसी पर अपने-अपने स्थान पर सत्याग्रह करें और तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा करें कि हम किसी भी हालत में उत्तराखंड को थाईलैंड नहीं बनने देंगे।

कार्यकर्ताओं से किया अपने-अपने क्षेत्र में सत्याग्रह का आह्वान

उन्होंने कहा कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और पर्यटन का बिगड़ता स्वरूप उत्तराखंड के नाम पर कलंक लगा रहा है। यह शहीदों के सपनों पर कुठाराघात है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी निकम्मी राज्य सरकार की है। 2 अक्टूबर 1994 के मुजफ्फरनगर कांड को गठित हुए 25 साल गुजर गए, लेकिन अब तक भी दोषियों को सजा नहीं मिल सकी। दिल्ली, देहरादून, लखनऊ सब जगह भाजपा की सरकारें हैं, परंतु एक भी दोषी को अभी तक सजा नहीं मिली है। इसका सार्वजनिक प्रतिरोध किया जाना अनिवार्य हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना