दैनिक भास्कर समाचार सेवा
चंपावत। भारत सरकार द्वारा संचालित आजादी से अंत्योदय योजना की जिले में वर्तमान प्रगति की वर्चुअली समीक्षा करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आम जनमानस को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने एवं सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचाए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा यह समयबद्ध कार्यक्रम संचालित किया गया है।
इसके अंतर्गत संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का लाभ एक नियोजित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थी को निर्धारित समय अंतर्गत दिया जाना है। इस हेतु जिस भी विभाग के अंतर्गत यह योजनाएं संचालित हैं, संबंधित अधिकारी मिशन मोड के अंतर्गत कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर केंद्रीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं।
एक माह के भीतर पूर्ण करें दिव्यांगों का पंजीकरण-डीएम
योजना की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि 4450 लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान तक 3246 का पंजीकरण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शेष जितने भी दिव्यांगों का पंजीकरण किया जाना है, एक माह के भीतर पूर्ण कर लें।
इस हेतु प्रतिदिन का प्लान तैयार कर प्रत्येक कार्य दिवस की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी संतोष पंत, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विम्मी जोशी, लीड बैंक अधिकारी प्रवीण सिंह गर्बयाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।