
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । सवर्ण आर्मी शीर्ष नेतृत्व द्वारा मथुरा जिले के गाँव पचावर निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा को संगठन द्वारा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदेश सचिव बनने पर सवर्ण समाज के विभिन्न लोगों द्वारा बधाईयाँ प्रेषित की जा रही है। प्रदेश सचिव बनने पर चंद्रप्रकाश शर्मा ने कहा कि सवर्ण आर्मी सवर्णों की आवाज बन कर ,उनके हक और अधिकारों की आवाज उठा रहा है। सवर्णों के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है। सवर्ण समाज का युवा आरक्षण से पीड़ित हो रहा ।है बेकसूर लोगों को एससी एसटी ऐक्ट में जेल में डाला जा रहा है। समाज को एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी। बधाईयाँ देने वालों में जिला अध्यक्ष लोकेश ठाकुर, पंकज राजपूत, सचिन राघव, यतीस उपमन्यु, मनोज शर्मा, कृष्णा उपमन्यु, कन्हैया उपमन्यु, श्याम शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश उपमन्यु, नरेंद्र राजपूत, आदि संगठन के कार्यकर्ता और समाज के युवा रहे।