मिर्जापुर : चंद्रभानु सिंह ने नगर पालिका पदभार किया ग्रहण

मिर्जापुर। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर चुनार एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने नगर पालिका ईओ के पद पर 10 जनवरी को पदभार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को चुनार एसडीएम श्री सिंह ने नगर पालिका कार्यालय अहरौरा में पहूंचकर पहली बार अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करते हुए सर्वप्रथम अयोध्या से आये शपथ पत्र को स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई। उन्होंने गृहकर व जलकल विभाग समेत विभिन्न विभागों के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की और सफाई कर्मियों की रजिस्टर की जांच कर संबंधित को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान तेजी के साथ होना चाहिए।

कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में साफ-सफाई व पेजयल की व्यवस्था सुचारू रूप से चले। इसमें कोई गड़बड़ी मिली तो कर्मचारीयों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित हैं। उन्होंने श्रीराम मंदिर अयोध्या के उद्देश्य से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक क्षेत्र के 5 चिन्हित हनुमान मंदिरों में साफ सफाई हो, मन्दिर पूरी तरह से सजाया जाए जिससे भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, जेई मनोज कुमार, लिपिक संजय कुशवाहा, सफाई नायक नीतीश कुमार, मृत्युंजय, बबलू, राजकुमार सहित नपाप कर्मी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”