
गीत में बनबसा का जिक्र होने से स्थानीय लोग हुए भावुक, गायक को मिल रहीं बधाइयां
भास्कर समाचार सेवा
बनबसा। सीमांत क्षेत्र बनबसा के पंथागोठ निवासी उभरते गायक कलाकार चंद्रकुमार का कुमाऊंनी गीत ‘ऐजा हो मेरी बाना’ रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गीत में बनबसा बाजार का जिक्र होने से सीमांत के लोग खासे गदगद हैं। उन्होंने चंद्रकुमार को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
ग्राम पंथागोठ निवासी रमेश राम और हीरा देवी के सुपुत्र चंद्रकुमार ने बताया कि यह गीत उन्होंने खुद ही लिखा और गाया है। इस गीत के माध्यम से लोगों को बनबसा बाजार शब्द को मशहूर गीत थल की बाजार की तर्ज पर गुनगुनाने का अवसर मिलेगा। उनका पहला गाना मैं छू तेरो चांद था, इसके बाद उनके मेरो उत्तराखंड देवभूमि, दिल मैं छू तेरो प्यार और ओ मेरी बाना जैसे कई हिट गाने डीके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर आए हैं। सभी पहाड़ी गीत उन्होंने खुद ही लिखे हैं। उन्होंने कई हिंदी गानों के लिए भी ऑडिशन दिए हैं।
चंद्रकुमार ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमनपुरी और स्ट्रांग फार्म से हुई। इसके बाद उन्होंने श्री पूर्णागिरि इंटर कॉलेज भजनपुर से इंटरमीडिएट किया, जबकि खटीमा डिग्री कॉलेज से आगे की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा संगीत की शिक्षा संगीत कला केंद्र बनबसा के प्रधानाचार्य गुरू पंडित जितेंद्र भट्ट से प्राप्त की। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले चंद्रकुमार ने बताया कि काफी दिक्कतों के बावजूद उन्होंने साधना नहीं छोड़ी और अब गाना रिलीज होने पर वे काफी खुश हैं।
उधर, क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि (नपं) संजय अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह गांधी, बमनपुरी की प्रधान भावना नेगी समेत तमाम लोगों ने चंद्रकुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।















