लोगों मे बताया घटना का हाल अल्लू अर्जुन के इवेंट पर पहुंचने की खबर फैली तो स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। भारी संख्या में लोग एक्टर को देखनो के लिए पहुंच गए। सुपरस्टार के पास जाने की कोशिश की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस नें लाठी चार्ज करना शूरु कर दिया जिससे भीड़ और बेकाबू हो गई। लेकिन हंगामे के कारण रेवती और उनके बेटे को हाथापाई में कुचल दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। पहले पार्ट को हिंदी ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था मेकर्स के पहलो पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं।VIDEO | Telangana: A large crowd gathers at Sandhya Theatre in Hyderabad as Allu Arjun (@alluarjun) arrives for the premiere of his movie 'Pushpa 2'.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
'Pushpa 2', set to hit the screens Tomorrow, is directed by Sukumar and also features returning stars Mandanna and Fahadh Faasil.… pic.twitter.com/uDTAcM5o5E
‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में मचा बवाल: अल्लू अर्जुन को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, भगदड़ में….देखें VIDEO
मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ फाइनली आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। बीती रात हैदराबाद में आरटीसी चौराहे स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर रखा गया था। इस प्रीमियर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पहुंचे थे। ऐसे में सेलेब्स को देखने के लिए लोगों की जमकर भीड़ पहुंची। जिसके चलते भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस को हालात को काबू करने क लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। ऐसे में प्रीमियल के दौरान जमकर बवाल मचा और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़
खबरें हैं कि, दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति भास्कर और अपने दो बेटों के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुई थी। वहीं जब रेवती और उनका परिवार थिएटर से बाहर निकल रहा था तो भगदड़ मच गई। अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस थिएटर की ओर बढ़ गए, और बाहर जाने वालों को धक्का दे दिया। इस घटना में रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए। पुलिस कर्मियों और आसपास खड़े लोगों ने तुरंत रेवती और उसके बेटे को सीपीआर दिया, जिन्हें बाद में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लड़के को एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन रेवती ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया। रेवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया है।