चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का समापन, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में 4 फरवरी 2022 को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह आदर्श निर्वाचन आचार संहिता एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए विकास भवन सभागार, ब्लॉक स्तर तथा विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौरी -चौरा में 4 फरवरी 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय समापन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, डीपीआरओ तथा विकास भवन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी की उपस्थिति में दिखाया गया। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह द्वारा विकास खंड अकबरपुर में स्वतंत्रता संग्राम स्थल /स्मारक पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। विकासखंड अकबरपुर के शहीद स्थल पर मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट