प्यार के नाम पर दिया धोखा , कई बार किया बलात्कार , दो बार कराया गर्भपात, चार भाइयों सहित छह पर रिपोर्ट दर्ज

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना कुंदरकी के इलाके में युवक द्वारा अपनी प्रेमिका को प्यार के नाम पर धोखा दिए जाने का मामला सामने आया है। युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी महीनों तक उसके शरीर के साथ खिलबाड़ करता रहा और अलग अलग जगहों पर बुलाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम देता रहा। इतना ही नहीं इसी बीच पीड़ित युवती दो बार गर्भ से हुई तो आरोपी और उसके भाइयों साथियों ने मिलकर उसका गर्भपात करा डाला । युवती ने प्रेमी से जब शादी की बात की उसे किसी से कुछ न कहे जाने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित युवती इंसाफ के लिए चौकी के साथ साथ थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन उसकी फ़रयाद नही सुनी गई । आखिरकार युवती को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और याचिका दायर करते हुए गांव जलालपुर निवासी अकबर हुसैन के आरोपी बेटे नईम उसके भाइयों अजीम , सलीम , वसीम , व दो अन्य युवको शमशाद और निसार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। कोर्ट द्वारा पीड़ित युवती की याचिका पर थाना कुंदरकी पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए । कोर्ट के आदेश पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ बलात्कार , जबरदस्ती गर्भपात , जान से मारने की धमकी सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष कुंदरकी ने बताया एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक