केमिकल उड़ा टप्पेबाजों ने खेली आंख-मिचोली, कार सवार परिजनों से की लाखों की लूटपाट

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने कार सवार परिवार को निशाना बनाया। टप्पेबाजों ने पहले पता पूछने के बहाने कार को रोका फिर एक ने इसी बीच तेज गंध वाला केमिकल उड़ा दिया। कार सवारों की आंखों में जलन होने का फायदा उठाते हुए टप्पेबाज कार से कीमती सामान उठा ले गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल कर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है। दूसरी तरफ नाका में लूटपाट का भय दिखाकर टप्पेबाजों ने एक महिला के जेवर उतरवा लिए।

पता बताना परिजनों पर पड़ा भारी

गोमतीनगर विस्तार निवासी शैलेंद्र मिश्रा अयोध्या से अपनी कार से पिता और ड्राइवर के साथ घर लौट रहे थे। चिनहट तिराहे के पास एक युवक ने हाथ देकर कार रोक ली। उसने बाराबंकी जाने का रास्ता पूछा। वह उसे पता बता ही रहे थे कि कार में किसी केमिकल की तेज गंध भर गई। इससे सभी लोग खांसने लगे और आंखों में जलन होने लगी। सब लोग कुछ समझते कि इससे पहले ही युवक कार में रखी अटैची लेकर भाग निकला। शैलेंद्र के मुताबिक अटैची में एक लाख रुपए नगद, मां के गहने, चेकबुक, पासबुक और महत्वपूर्ण कागजात थे।

नाका थाना में महिला के उतरवाए जेवर

नाका थाना क्षेत्र स्थित मोतीनगर इलाके में रहने वाली मोनिका कनौजिया की मां सावित्री देवी बुधवार सुबह प्रेस के लिए कपड़े देने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में उन्हें एक युवक ने रोका और एक डॉक्टर का पता पूछा। उसने लूटपाट का डर दिखाकर जेवर उतार कर पर्स में रखने को कहा और एक कागज थमा दिया। इसी बीच दो युवक और आग गए। उन लोगों ने बातों में फंसाकर चेन और झुमकी उतरवा लिया। सावित्री ने घर पहुंचकर पुड़िया खोली तो उसमें पत्थर थे। नाका इंस्पेक्टर मनोज मिश्र के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

65 − = 63
Powered by MathCaptcha