
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद में छठ का महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिल में कार्यरत पूर्वांचल के कर्मचारी महिलाओं और पुरुष ने मिल परिसर में बने मंदिर में बने तालाब में खड़े होकर सूर्य देवता की आराधना की और घर, क्षेत्र में सुख समृद्धि और बच्चों के रोगों पूर्ण रूप से मुक्ति तथा लंबी आयु के लिए व्रत रखा। उन्होंने तालाब पर अस्तहोते सूर्य देव को फल, नारियल, मिठाई व घर में बने हुए पकवान से अर्घ्य दिया, और अपने परिवार तथा समाज के सुख समृद्धि की कामना की। वहीं महिलाओं ने छठ के गीत भी गए। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पारंपरिक मंगल गीत गाते हुए भगवान सूर्य की विधिवत उपासना की तथा परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई। ज्ञातव्य हो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का दिवाली के बाद यह सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है ।महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिनभर बिना जल ग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्य अस्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर खाते हैं, तथा जब तक चांद नजर आए तब तक पानी पीते हैं ।इसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होता है । आस्था के इस महापर्व के तीसरे दिन व्रतदारी अस्ताचल गामी सूर्य को नदी और तालाब में खड़ा होकर अर्घ्य अर्पित करते हैं। व्रत धारी डूबते हुए सूर्य को फल और अनमोल से हरदी अर्पित करते हैं। वही महापर्व के चौथे और अंतिम दिन फिर से नदियों और तालाबों में व्रत धारी बुद्धिमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देते हैं।