रायपुर: MP और छत्तीसगढ़ में में चुनावी संग्राम अपने चरम पर है 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान होगा। शुक्रवार को दोनों राज्यों की मुख्य पार्टियों BJP और कांग्रेस के दो सबसे बड़े सूरमा चुनावी रण में उतरे। मतदाताओं को लुभाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अंबिकापुर में रैली कर रहे है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तो फिर मध्य प्रदेश के देवरी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण दागे। अंबिकापुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने यहां के लोगों को अपमानित किया है क्या आप उन्हें सजा नहीं देंगे। एक परिवार के लोगों ने देश पर दशकों तक राज्य किया और आप जानते हैं कि देश की हालत क्या हो गई। पहले चरण के चुनाव में उन्होंने देखा कि किस तरह से नक्सलियों की चेतावनी को नजरंदाज करते हुए भारी मात्रा में मतदान किया।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi plays a traditional drum during a rally in Chhattisgarh's Ambikapur. pic.twitter.com/rh7MAplnZ7
— ANI (@ANI) November 16, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग आज भी इस सच को नहीं स्वीकार कर पाते हैं कि वो प्रधानमंत्री हैं। मौजूदा सरकार के करीब साढ़े चार साल हो चुके हैं। कांग्रेस के लोग आज भी वो चिल्ला रहे हैं कि कैसे एक चायवाला देश का पीएम बन सकता है। लेकिन अब कह रहे हैं कि एक व्यक्ति की वजह से चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन गया।
Congress party ko neend nahi aa rahi hai ki ye hamare parivaar ki virasat hamari rajgaddi ko ye chai wala kaise chura le gaya: PM Narendra Modi in Ambikapur #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/rTcIexsda9
— ANI (@ANI) November 16, 2018
पीएम ने कहा कि वो चुनौती देते हैं कि कांग्रेस में परिवार से बाहर का कोई शख्स एक बार सिर्फ पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बने। ऐसा होने पर वो कहेंगे कि हां नेहरू जी ने वास्तव में लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्माण किया था। कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि कैसे हमारे परिवार की विरासत, हमारी राजगद्दी को ये चाय वाला कैसे चुरा ले गया। नोटबंदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर बैठा हुआ एक व्यक्ति भी रो नहीं रहा है बल्कि सिर्फ एक परिवार रो रहा है।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi plays a traditional drum during a rally in Chhattisgarh's Ambikapur. pic.twitter.com/rh7MAplnZ7
— ANI (@ANI) November 16, 2018
नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र ही, जनता ही जनता की समस्या का समाधान करने का उत्तम रास्ता है। बस्तर की जनता ने 70 फीसद मतदान कर अपने इरादे को जाहिर कर दिया। पहले चरण के मतदान के बाद अब साफ हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में हिंसा के लिए जगह नहीं है। वो गर्व अनुभव करते हैं कि जंगलों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोगों ने नक्सलियों की चिंता नहीं की।
बिकापुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भारी मतदान कर बस्तर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दो। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार अमीरों के लिए होती है। अगर अमीर के बच्चे को पढ़ना है तो वो शहर के बेहतर स्कूल में पढ़ सकता है। अगर अमीर की तबीयत खराब हो तो वो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर शहर में अच्छी सड़क हो लेकिन गांव में न हो तो क्या फायदा। सरकार के लिए सिर्फ एक मानक होता है कि कहीं वो अमीर-गरीब, इस बिरादरी-उस बिरादरी में भेदभाव नहीं करती है। देश में एक मात्र बीजेपी की सरकार है जो बिना किसी अंतर किए बगैर एक मंत्र को लेकर चल रही है जिसका नाम है सबका साथ सबका विकास। हमें सबका साथ और सबका विकास ही हमारा मकसद है।
नेहरू के कारण बने पीएम, मोदी का पलटवार
कांग्रेस द्वारा नेहरू के कारण नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की बात करने पर पीएम ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वाले दावा करते हैं कि नेहरू के कारण एक चाय वाला पीएम बन गया तो कम से कम एक बार पांच साल के लिए एक परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दीजिए, मान लूंगा। उन्होंने कहा कि एक चाय वाला पीएम बन गया, इसके लिए वे (कांग्रेस के लोग) 125 करोड़ लोगों को श्रेय देना भी नहीं चाहते हैं।
‘आपने लाल किला बनाया तो दिल्ली के लोगों की उड़ी नींद‘
अंबिकापुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब लोकसभा के चुनाव में यहां आया था तो आप लोगों ने लाल किला बनाया था। लाल किला यहां के लोगों की भावनाओं का प्रतीक था। उन्होंने कहा, ‘अंबिकापुर में लाल किला बना था, मोदी का भाषण भी हुआ था लेकिन नींद दिल्ली वालों की खराब हो गई। मेरी कितनी रैलियां होती हैं लेकिन अंबिकापुर की चर्चा सबसे ज्यादा हो गई। लोगों को लगा कि अंबिकापुर के लोग लाल किला बनाने की कल्पना भी कैसे कर सकते हैं…. यह तो एक ही परिवार का अधिकार है।’
राज दरबारियों को एक परिवार का गीत गाने का रोग
उन्होंने कहा कि लाल किले की प्रतिकृति बनाने मात्र से लोगों ने अनाप-शनाप बातें कही थीं। मोदी ने कहा कि अंबिकापुर को बदनाम करने वालों को आप घर भेजेंगे कि नहीं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज दरबारियों को एक ही परिवार का गीत गाने का रोग लग गया है, उन्हें छत्तीसगढ़ के लोग ही सबक सिखा सकते हैं।
‘भाई-भाई को लड़ाए बिना कांग्रेस को चैन नहीं’
पीएम ने कहा कि आज एकमात्र बीजेपी ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के, बिना मेरे-तेरे, बिना अपने-पराये या किसी भी प्रकार का भेद किए बिना सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर चल रही है। हमने वोट देने वाले और न देने वाले सभी लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया, ‘खाई पैदा करना और भाई-भाई को लड़ाए बिना कांग्रेस को चैन नहीं पड़ता है जबकि हमने कोई संघर्ष किए बिना मिलजुलकर रास्ते खोजे।’
दिग्गी राजा और जोगी पर भी निशाना
पीएम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना उस समय एमपी में दिग्गी राजा की सरकार थी। उन्होंने कहा, ‘पता नहीं वह किन-किन कामों के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर आदि इलाकों में आते थे। मैं तो यहां बोलना भी नहीं चाहता था। कांग्रेस की सरकारों दिग्गी राजा (2 साल) और अजीत जोगी (3 साल) ने जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें से 62 फीसदी वादे खोखले निकले थे। उन्होंने खोलकर देखा भी नहीं था।’
पकौड़े वाले बाबा की चर्चा… हंस पड़े लोग
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता है कि आने वाले तो हैं नहीं तो बोलने में क्या जाता है। पीएम ने कहा कि आपने देखा होगा कि टीवी पर एक बाबा आते हैं। कहते हैं पकौड़े खाओ ‘किरपा’ हो जाएगी। बाबा कहते हैं कि दूध पीते हो… नहीं पीते हो पीने लगो किरपा हो जाएगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले भी ऐसे ही हैं। एक बार बटन दबा दीजिए फिर भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले चार पीढ़ी का हिसाब दे हम तो चार साल का हिसाब दे रहे हैं।
राहुल ने नौकरियों पर मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी के देवरी सागर में रैली के दौरान कहा, ‘मोदी जी आते हैं। 15 लाख का वायदा करेंगे। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करेंगे लेकिन अपने भाषण में साढ़े 4 साल का रेकॉर्ड कि कितने युवाओं को रोजगार दिया, उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलते। मध्य प्रदेश की सरकार ने 15 साल और केंद्र ने 4 साल में कितनों को रोजगार दिया, किसी को नहीं बताया।
अमीरों का कर्ज माफ किया: राहुल
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने साढ़े 4 साल में तीन लाख 50 हजार करोड़ रुपया हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का माफ किया है। मनरेगा को चलाने में 33 हजार करोड़ रुपये लगते हैं, इससे 10 गुना पैसा मोदीजी ने अपने चुने हुए उद्योगपतियों को दे दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मोदी जी के ऑफिस में गया। स्वयं गया। मैंने उनसे एक सवाल पूछा कि मोदी जी एक बात बताइए, आपने 3 लाख करोड़ रुपया 15-20 लोगों का माफ किया। आप किसान से बोनस छीनते हैं, उसे सही दाम देने का वादा किया, लेकिन नहीं देते हो। आप किसान का कर्जा माफ क्यों नहीं करते हो? मेरे सवाल का जवाब मोदी जी ने नहीं दिया।’
‘MP में 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा’
उन्होंने वादा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 10 दिन के अंदर, 11वां दिन नहीं लगेगा मध्य प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पहले करप्शन की बातें करते थे। आजकल उनके भाषण में करप्शन की बात नहीं होती। वह कहते थे कि 56 इंच की छाती है। मुझे पीएम नहीं चौकीदार बनाओ। आजकल भाषण में मोदी करप्शन शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करते।
नोटबंदी को बताया घोटाला
राहुल ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा घोटाला देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। आने वाले समय में यह बात साबित हो जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों की जेब में हाथ डालकर उनका पैसा देश के सबसे अमीर लोगों की जेब में डाला है।