
कुसमरा/मैनपुरी- मुख्य विकास अधिकारी ने रविवार को नगर के बेवर रोड स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर वहां के इंतजाम को देखा। उन्होंने बिल्डिग के भीतर घूमकर जायजा लिया और जरूरी जानकारी लेकर पशुओं की संख्या के बारे में पूछताछ की।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने रविवार को बेवर जाने वाले मार्ग पर बनी कान्हा गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ डीपीआरओ ने भी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ डा० रवींद्र प्रताप सिंह से परिसर में बंधे पशुओं की संख्या व अन्य जानकारी ली। परिसर में बने रैंप, सांड व गाभिन गायों के बांधे जाने की जगह, चारे का कमरा, हवा व पानी की व्यवस्था के साथ पूरे भवन को पैदल ही घूमकर देखा।
सीडीओ ने यादव नगर चैराहे पर लगे कूड़े के ढेर को लेकर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। इस पर ईओ ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर कूड़ा फैलाने वाले दुकानदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए एक हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला।
इस दौरान सभासद विनोद चतुर्वेदी, डा० राघवेंद्र सिंह, नवीन पाण्ड़ेय, शिवकुमार अवस्थी, मदन मोहन मिश्रा, शिवम पाण्डेय, चैकी इंचार्ज विजय वर्मा सिंह चंदेल आदि लोग मौजूद रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय











