शारिक खान
मुज़फ्फरनगर । माननीय मुख्यमंत्री आदेशानुसार अब पुनः संपूर्ण प्रदेश में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम के चलते मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आज आयोजन किया गया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़ाना पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ ।उपजिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सोनू कश्यप, अमरदीप सिंह पुंडीर( फार्मासिस्ट),पुनीत राठी लैब टेक्नीशियन, कविता एनम पूजा एनम पारुल एनम आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।उपजिलाधिकारी, बुढ़ाना द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि ,आरोग्य मेले में ओपीडी की सुविधाएं, पैथोलॉजी लैब में जांच के सुविधाएं, परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाएं एवं विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी एवं सुविधा प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेले में नागरिकों को दी जाएगी।