
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजस्व विभाग के अंतर्गत निर्मित महोली तहसील का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि आपदा के समय जब कोई विभाग कुशलता से कार्य करता है तो जनविश्वास का प्रतीक बनता है और जनविश्वास का प्रतीक बनकर ही हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी के साथ-साथ भूमि संबंधी विवादों के निपटारे में राजस्व विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है।
एक सामान्य नागरिक की समस्याओं का राहत देने में इसी विभाग का योगदान होता है।वर्चुअल समारोह में एनआरसी में जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे सांसद रेखा वर्मा राजेश वर्मा अशोक रावत विधायक ज्ञान तिवारी रामकृष्ण सुनील वर्मा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अपर जिलाधिकारी विनय पाठक ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक साथ सौ करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय और अनावासीय भवनों का लोकार्पण आज किया जा रहा है।
आमजन की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान हो सके इसके लिए इसके ध्यान में रखते हुए इन आवासीय और अनावासीय भवनों का निर्माण कराया गया है। जो कर्मचारी जिलों में रहकर कार्य कर सके और उसे स्थानीय स्तर पर ही आवास की सुविधा मिले, इसके लिए आवासीय भवनों का निर्माण समयबद्ध ढंग से हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में राजस्व विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था, प्रवासी कामगारों का मदद और अन्य जरूरतमंदों तक सहयोग पहुंचाने का कार्य कुशलता से राजस्व विभाग ने किया। आपदा के समय जब कोई विभाग कुशलता से कार्य करता है तो जनविश्वास का प्रतीक बनता है और जनविश्वास का प्रतीक बनकर ही हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं।
राजस्व विभाग भूमि संबंधी विवादों का निराकरण करके व्यपक जनधन की हानि को रोक सकता है। वर्चुअल लोकार्पण के बाद विधायक ज्ञान तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में हमारी सरकार जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर काम कर रही है इसको लेकर जनता का विश्वास भाजपा सरकार पर और प्रबल हुआ है उन्होंने कहा 15 दिसंबर से वरासत का अभियान मुख्यमंत्री शुरू करने जा रहे हैं इस अभियान के तहत समस्त गांव में वरासत संबंधी जो भी मामले पेंडिंग होंगे उनका निस्तारण हो सकेगा उन्होंने जनता से अपील की कि वरासत से संबंधित समस्याओं को लेकर 15 दिसंबर से आवेदन होगा ग्रामीण आवेदन कल इस समस्या से निपटारा पाए इस दौरान ज्ञान तिवारी ने बताया इस अभियान के बाद मुख्यमंत्री पैमाइश अभियान चलाने जा रहे हैं पैमाइश का अभियान चलने से गांव में जो भी जमीन के विवाद हैं उनका भी निस्तारण हो सकेगा उन्होंने कहा हम लोगों के पास प्रतिदिन पैमाइश कराने के अनेकों मामले आते हैं इससे हम ही नहीं अधिकारी भी परेशान रहते हैं
उन्होंने कहा यह अभियान चलने से पैमाइश की समस्याओं का समाधान हो जाएगा विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा मोदी को योगी की अगुवाई में स्वामित्व योजना चलाई जा रही है गांव में जो भी गरीब दलित पिछड़े लोग हैं उनको उनके आवास उनके जमीन के स्वामित्व का हक व सरकारी कागज मिल सके इसको लेकर सही तरीके से अभियान चल रहा है विधायक ने कहा ग्रामीण इस अभियान का लाभ लें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना बहुत महत्वाकांक्षी योजना है और यह सीधे आमजन से जुड़ी है इसलिए इस अभियान को बहुत पारदर्शिता के साथ चलाया जाए विधायक ज्ञान ने कहा मुख्यमंत्री ने कहा है हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनहित है ।











