मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव सत्ता की कमान संभालते ही एक्शन में आ गए. दरसल बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने का आरोप था. भोपाल कलेक्टर ने NSA की कार्रवाई की थी इसी कारण आज आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है।
नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर पर भी लगाया बैन
कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए प्रदेश में नियम विरुद्ध बजने वाले लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान का असर भी दिखने लगा है
धार्मिक स्थलों समेत दूसरे स्थानों पर लगाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगाने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने किसी तरह की अफरा-तफरी बचने के लिए यह भी साफ कर दिया कि जो वैध लाउडस्पीकर हैं, उन्हें तय डेसिबल सीमा और तय समय पर संचालित करने की अनुमति होगी. यानी उन्होंने साफ कर दिया कि ये आदेश सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अनियमित और अनियंत्रित लाउड स्पीकरों और डीजे के इस्तेमाल पर ही लागू होगा।