
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ।
रुद्रपुर की दीपा जोशी को मिला कोरोना योद्धा सम्मान
देहरादून में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
रुद्रपुर। रुद्रपुर जिला अस्पताल की एएनएम दीपा जोशी को राज्यस्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया है। देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दीपा जोशी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों से दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के छह जनपदों से विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपा जोशी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। बता दें कि दीपा जोशी ऊधमसिंहनगर की वह महिला हैं, जो पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है। विभिन्न मंचों से दीपा जोशी को कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं। इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पाण्डे सहित कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी बधाई दी।
इस सम्मान पर दीपा जोशी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने कोरोनाकाल में भीषण महामारी में कार्य किया है, आज उसका सार्थक परिणाम भी उन्हें मिल गया है। उनकी मेहनत और किए गए कार्यों पर सरकार ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री सहित सरकार के सभी मंत्री और विधायकों व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का आभार जताती हैं।