मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जनपद को दी करोडों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात

भास्कर ब्यूरो
हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागला इंटर कॉलेज के ग्राउड में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में 105.77 करोड़ रुपए की 117 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 71.52 करोड़ रुपए की 97 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागला इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आवास की चाभी एवं चैक वितरित कर सम्मानित/लाभाविंत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागला इंटर कॉलेज के ग्राउडं में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो को सीआईएफ, आरएफ एवं स्टार्टअप फंड के तहत 9 करोड़ 98 लाख 75 हजार का चैक प्रदान किया। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मुख्यमंत्री को ओ0डी0ओ0पी0 के अंतर्गत जनपद की प्रसिद्ध हींग तथा माँ दुर्गा की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेट की। कार्यक्रम में उ0 प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में कु0 मनु शर्मा, कन्या सुमंगला योजना में कु0 चुनमुन वर्मा, आयुष्मान योजना में आयशा सुल्तान, सोलर पम्प योजना में प्रभा पाठक तथा अमरूद की बागवानी हेतु पुष्प लता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो को सीआईएफ, आरएफ एवं स्टार्टअप फंड के तहत 9 करोड़ 98 लाख 75 हजार का चैक प्रदान किया। उन्होंने बी0सी0 सखी/लखपति दीदी राधा शर्मा एवं सोनिया को उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनीता देवी एवं रेखा देवी को आवास की चाभी वितरित की। शिक्षा विभाग के अंतर्गत कु0 योगिता सारस्वत को टेबलेट तथा कु0 भूमि अग्रवाल को स्मार्टफोन देकर तकनीकि क्षेत्र में सशक्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति वंदन सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को एक नई धार देने वाले भारत की संत परंपरा के साथ-साथ साहित्यिक परंपरा को भी एक नई ऊंचाई प्रदान करने वाली काका हाथरसी और निर्भय हाथरसी की इस पावन धरा को और यहां के लोगों की हाथ की कला से बनी हाथरस की हींग के बिना दाल का स्वाद ही नहीं। उस हाथरस की धरती को मैं नमन करते हुए हाथरस की सभी बहनों का अभिनंदन करता हूं, जिन्हें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संसद में और विधानसभाओं में एक तिहाई यानी 33 फीसदी सीटों पर सांसद और विधायक के रूप में चुने जाने के लिए एक अवसर प्रदान करने का प्रस्ताव पारित कर संसद में अधिनियम पारित किया है।

हमारी सरकार जो कहती है-वह करके दिखाती है। आपने इस बात को महसूस किया होगा कि पिछले साढे नौ वर्ष के अंदर हमने एक नए भारत का दर्शन किया है। जहां पर जाति, मजहब, धर्म, भाषा, लिंग आदि के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव न करते हुए सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की प्राथमिकता में गांव है-गरीब है-किसान है-नौजवान है, तो महिलाएं भी उसी प्रभावी ढंग से सरकार के ऐजेंडे का हिस्सा बनी है। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां बनती है तो नीतियों का आधार गांव बनता है-गरीब बनता है-किसान बनता है-नौजवान बनता है। समाज के विभिन्न तरीके के लोग बनते हैं। बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों कों मिला है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जो कार्यक्रम प्रारंभ होता है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश के अंदर 1 करोड़ 75 लाख परिवारों को और उसमें भी महिला सदस्यों को रसोई गैस के फ्री में कनेक्शन उपलब्ध करवाने के कार्य हुए हैं। जन-धन खाते में पहले खाते खुलते नहीं थे और अब खाते भी फ्री में खुल रहे हैं और योजनाओं के लाभ की धनराशि सीधे-सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जा रही है। इससे पहले गरीबों के पास आवास नहीं थे। पिछले छः-साढे छः वर्ष के अंदर प्रदेश में 55 लाख परिवारों को उनका घर मिला है। इससे पहले बिजली के कनेक्शन नहीं मिलते थे आज उत्तर प्रदेश के अंदर 1 लाख से भी अधिक गांवों में बिजली पहुंचाई गई और 1 करोड़ 56 लाख से अधिक परिवारों को फ्री में बिजली के कनेक्शन भी उपलब्ध करवाने के कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हमने प्रदेश के अंदर 10 करोड लोगों को 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने का कार्य किया है।


हम सब इस बारे में जानते हैं कि संकट में जो आपका साथी है वही सच्चा साथी है। इस सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, एएनएम और हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर लोगों की सेवा कर रहे थे, उनके लिए शासन की योजनाओं को पहुँचाने का कार्य कर रहे थे। दूसरी तरफ सरकार के द्वारा गरीबों को भरण पोषण भत्ता और इसके साथ ही सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ और देश के अंदर 80 करोड़ परिवारों को फ्री में राशन पहुंचाने का काम भी हुआ है। दुनिया के अंदर ऐसा कहीं नहीं हुआ जितना भारत के अंदर हुआ है। 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में उपलब्ध कराई गई है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को प्राप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में हमने जहां भारत सरकार ने मातृ वंदना योजना में मय मातृ शक्ति के सम्मान के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए हैं।
मुझे लगता है कि नवरात्रि से ज्यादा महत्वपूर्ण तिथि बहनों के अभिनंदन का दूसरा नहीं हो सकता था। इसी अभिनंदन के क्रम में आज मैं हाथरस में आकर आप सबका हृदय से अभिनंदन एवं अभिवादन करने के साथ ही स्वागत करता हूं। शारदीय नवरात्रि की मैं आपको बधाई देता हूं। हाथरस वासियों ने यहां पर हमारी सरकार के जनप्रतिनिधियों को चुनाव में जिताकर भेजा है। उनके प्रयासों से 177 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात हाथरस जनपद को प्राप्त हो रही है, इसकी बधाई मैं हाथरस जनपद के सभी नागरिकों को देता हूँ। सरकार की विकास की सोच है और विकास की इसी योजना के अंतर्गत सरकार अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। यह योजनाए सड़़क, पेयजल, छात्रावास, क्रीडा स्थल आदि के विकास की हैैं। हाथरस जनपद में भी बेटियां इसी प्रकार से आगे बढ़ने का कार्य करें जैसे आपने पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखा होगा पारूल चौधरी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर आई है और सरकार ने तय किया है कि उसको हम डिप्टी एसपी बनाने का काम करेंगे। सीधे-सीधे कोई बेटी अगर अपने परिश्रम से डिप्टी एसपी का पद हासिल करती है, उसके लिए यह एक उपलब्धि है और उसी उपलब्धि के साथ जुड़ने के लिए सरकार आज खेलकूद की गतिविधियों को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। स्टेडियम, मिनी स्टेडियम, खेल का मैदान, ओपन जिम, महिला/युवा मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।


सम्मेलन में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मुख्यमंत्री को ओ0डी0ओ0पी0 के अंतर्गत जनपद की प्रसिद्ध हींग तथा माँ दुर्गा की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेट की। जनप्रतिनिधियों ने गदा एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
नारी शक्ति वंदन सम्मेलन के दौरान गीता शाक्य प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, बेबी रानी मौर्य मंत्री बाल विकास, सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, अंजुला सिंह माहौर विधायक सदर, वीरेंद्र सिंह राणा विधायक सिकंदराराव, मधुलिका राघव क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर, दुर्विजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष, शरद महेश्वरी जिलाध्यक्ष, चौधरी देवेंद्र सिंह जिला प्रभारी, दिनेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, हरि शंकर राणा जिला महामंत्री, रुपेश उपाध्याय जिला महामंत्री, पूनम पांडेय ब्लॉक प्रमुख, सुनीता वर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रतिभा कमल माहौर ब्लॉक प्रमुख सासनी, प्रीति चौधरी जिला महामंत्री, डॉली माहौर क्षेत्रीय मंत्री, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोईनुल इस्लाम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक