राधारानी के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
बरसाना को नहीं मिली कोई सौगात
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/बरसाना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरसाना के लाड़िली जी मंदिर पहुंच राधारानी के सिंहासन के समीप पहुंचकर उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर से नीचे उतरकर ब्रज के संत विनोद बिहारी दास महाराज की कुटिया पर उनसे भेंट की। इस बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर मंदिर की सीढियां, बाजार एवं रास्तों पर आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया। मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने समयानुसार 11 बजकर 25 मिनिट पर ब्रह्मांचल पर्वत स्थित लाडली जी के महल पहुंचे जहां बालकृष्ण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजा अर्चना करवाई। पूजा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे। मंदिर सेवायतों ने मुख्यमंत्री का दुपट्टा-ओढ़नी ओढ़ाकर स्वागत किया। मंदिर से दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री प्रियाकुण्ड स्थित संत विनोद बिहारी दास महाराज की कुटिया पर पहुंचे। संत विनोद बाबा से करीब 15 मिनिट की औपचारिक वार्ता के बाद बरसाना के राधाबिहारी इंटर कॉलेज हेलीपैड से उनके हेलीकॉप्टर ने खेरिया एयरपोर्ट आगरा के लिए उड़ान भरी। इस मौके पर पंडित बाबा, भाजपा नेता रघुवर सिंह तोमर, भाजपा नंदगांव मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह, राजू शंकरा, चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, कांति चरण शर्मा, मोनू शर्मा, चंदर गोस्वामी, मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी, सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, सौरव गोस्वामी, किशोरी गोस्वामी, गोकुलेश कटारा एडवोकेट, दीपक गोस्वामी, हेमंत गोस्वामी आदि मौजूद रहे।