मुंबई । विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ से चर्चा में हैं। वहीं, इस सिलसिले में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उनसे फिल्म को गरीब बच्चों को दिखाने की विनती की।
वहीं डायरेक्टर की फिल्म बीती 28 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म कोरोनाकाल में कोरोना वैक्सीन के लिए विश्व पटल पर हुई मारामारी और उसकी कमी के चलते हुई मौतों पर आधारित है। फिल्म में कोविड-19 के दो साल के फेस पर भी बारिकी से प्रकाश डाला गया है। इसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं।
सीएम योगी का धन्यवाद
धन्यवाद आज 9 अक्टूबर को सीएम योगी संग अपनी एक तस्वीर शेयर डायरेक्टर ने सीएम योगी का धन्यवाद किया है. इस पोस्ट में डायरेक्टर ने लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी फिल्म द वैक्सीन वार के लिए प्रेरित शब्दों और उसकी प्रशंसा करने के लिए धन्यवाद, मुझे यूपी के अभूतपूर्व विकास में साइंस पर आपके काम के बारे में जानकर खुशी हुई’।
बता दें, इससे पहले साल 2022 में सीएम योगी ने विवेक की ही विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी थी. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने भी द वैक्सीन वार की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को गंभीर फिल्म बताते हुए इसकी भी तारीफ की थी।