
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 255 जोड़े एक साथ लिए सात फेरे
- सर्वाधिक जोड़े कोराव से 168, मांडा के 45 उरूवा के 13 तथा मेजा से 29 जोड़े हुए शामिल
कोरांव, प्रयागराज। गरीब बेटियों की शादी के लिए पूरे देश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वरदान साबित हो रही है। जिन मां-बाप को अपनी बेटियों की शादी के लिए सेठ साहूकारों तथा बैंकों से कर्ज लेने पड़ते थे अब उन बेटियों की शादी का जिम्मा खुद सरकार ले लिया है। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने कोरांव बाजार के अनुसूईया गेस्ट हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वर वधुओं को आशीर्वाद देने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही।
विधायक राजमणि कोल ने एक कन्या का खुद पांव पाखरी करते हुए कन्यादान किया। जिसकी लोगों ने सराहना की। विधायक राजमणि कोल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार गरीबों किसानों युवाओं के लिए लगातार काम कर रही है। पूर्व की सरकारों में जो शादी का अनुदान आता था वह सिर्फ बिचौलिए और दलाल अधिकारी मिलकर ही खा लिया करते थे। लेकिन हमारी सरकार गरीब कन्याओं के खाते में धन देने का काम कर रही है। कोरांव में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 255 जोड़े एक साथ-सात फेरे लिए।
जिनमें सर्वाधिक जोड़े कोरांव के 168 थे जिनमें तीन नगर पंचायत कोरांव से थे। इसी तरह मांडा ब्लॉक से 45 जोड़े, उरुवा ब्लाक से 13 जोड़े तथा मेजा ब्लॉक के 29 जोड़े शामिल हुए। सभी वर वधुओं को अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री संतरा देवी बिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब कन्याओं की शादी करकर गरीबों को कर्ज मुक्त करने का काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है। अब गरीबों को अपनी बेटियों की शादी करने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है।

इसी तरह कार्यक्रम को संबोधित कर भाजपा मंडल अध्यक्ष कोरांव बबुआन द्विवेदी ने सरकार की उपलब्धियां को बताया। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत और सम्मान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष का करुणेन्द्र श्रीवास्तव, रेवती पाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विवेक मिश्र, बीडीओ मांडा, बीडीओ मेजा समेत विकासखंड में कार्यरत सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी, शिवाकांत पांडेय बाबा जी तथा भारी संख्या में वर वधुओं के साथ आए लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बबलू सिंह ( कबि ) बहियारी ने किया संचालन का उपस्थित लोगो ने खूब सराहना किया