पीलीभीत पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार, औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

पीलीभीत। मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार ने तहसील अमरिया व पूरनपुर का दौरान किया, उन्होंने में पीलीभीत में औद्योगिक विकास की तमाम संभावनाएं जताई है। शासन स्तर से पीलीभीत में विकास कार्य को शीघ्र गति मिल सकती है। तहसील अमरिया के ग्राम भरा पचपेड़ा व पूरनपुर की पंचायत बैल्हा में पहुंचे विशेष सलाहकार अवनीश अवस्थी ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सिडा की जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में भरा पचपेड़ा की खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया। साथ ही गतिमान एबी मोरी प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि व अधिकारियों से मुलाकात की और प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं को जाना। एबी मोरी प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओं को व्हाटसएप के माध्यम से अवगत कराने की बात कही। जिससे की शासन स्तर से जानकारी की जा सके।

विशेष सलाहकार ने भरा पचपेड़ा की भूमि पर किया वृक्षारोपण

उपायुक्त उद्योग ने पुल की समस्या से अवगत कराया और वार्ता की गई। इस दौरान जमीन के बारे में जानकारी हासिल की। एक फार्मा शिड्कूल पार्क बनाने के लिए भी संभावनाएं देखी गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पीलीभीत में औद्योगिक विकास कार्य को शीघ्र गति मिलेगी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी दी। जनपद में उद्योगों की संभावनाओं को बढ़ावा देने को कहा। जिले में करीब 600 एकड़ भूमि खाली है और जिसमें से 490 एकड़ भूमि बाढ़ से मुक्त रहती है। इसको ध्यान में रखते हुये औद्योगिक विकास डवलपमेंट के लिए संज्ञान लिया गया है। उन्होंने बाईफरकेशन में उद्यमियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझा।

वहीं टूरिज्म के बारे में अपार सम्भावनाएं जताई हैं, इको टूरिज्म जोन का एरिया की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार पत्रावली तैयार करने के बाद प्रेषिक करने की बात कही है। इस दौरान विधायक बाबूराम पासवान, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, नवीन खण्डेलवाल डीएफओ टाइगर रिजर्व, राम सिंह गौतम अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार ध्रुव नाराण यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें