मुख्य राजस्व अधिकारी एवं एसडीएम ने किया टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण

मिहींपुरवा/बहराइच l कोरोना से बचाव एवं इसको फैलने से रोकने के लिए शासन ने टीकाकरण का अभियान वृहद स्तर पर शुरू कर दिया है। वयस्क नागरिकों के टीकाकरण के बाद 15 से 18 वर्ष के नव किशोरों के टीकाकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहना में ग्राम प्रधान चंद्रदेव सिंह के घर पर डॉ० उपेंद्र कुमार सिंह फार्मासिस्ट शुभम, स्टाफ नर्स कौसर जंहा की टीम टीकाकरण कर रही थी। जिसका निरीक्षण मुख्य राजस्व अधिकारी अभिषेक मिश्रा एवं एस डी एम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने किया। सी आर ओ ने बताया कि जनपद बहराइच में 15 से 16 प्रतिशत ही टीकाकरण अभी हो पाया है।जबकि लक्ष्य 100% का है। पहले इंटर कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराया गया है। अब प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेज कर टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसमें ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि का सहयोग लिया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय, परिवार रजिस्टर, आगनवाड़ी सेंटर के पुराने रजिस्टरों से डाटा जुटाया जा रहा है। उनको चिन्हित कर टीकाकरण कराया जायेगा। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान चन्द्रदेव सिंह, रामध्यान कुशवाहा, जयराम मौर्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें