मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीतापुर का किया दौरा

सीतापुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीतापुर का दौरा किया। ़लखनऊ से निकल सीतापुर आते समय कमलापुर में पड़ने वाले विद्याज्ञान का निरीक्षण किया। यहां पर छात्रों से वार्ता भी की। स्कूल का अच्छा कार्य देख उन्होंने प्रसन्ता जताई। इसके बाद वह सीतापुर पहुंचे। जहां पर सबसे पहले उन्होंने राजकीय इंटर कालेज परिसर में बने पिछड़ा वर्ग के छात्रावास का निरीक्षण किया। यह छात्रावास का कोविड कार्यकाल के दौरान जीर्णोद्धार कराया गया था लेकिन उसके बाद से बंद पड़ा रहा। उसका निरीक्षण किया। जहां पर सब ठीक मिला लेकिन छात्रावास को दुरूस्त करने के आदेश दिए। इसकेे बाद वह जीआईसी इंटर कालेज में बनाए गए डिजिटल क्लास रूम गए जहां पर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद देख खुश हुए तथा उसकी खूबी के विषय में यहां के प्रधानाचार्य अनूप कुमार तिवारी ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी।

नैमिषारण्य में किया विकास कार्यो का निरीक्षण

इसके बाद चीफ सेक्रेटरी का काफिला रामकोट के पास में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल पहुंचा। उससे पूर्व रायपुर में एक गन्ना खेत का निरीक्षण किया। जहां पर गन्ना की अच्छी उपज देख कर उन्होंने प्रसन्नता जताई और किसान की पीठ थपथपाई। इसके बाद वह चीनी मिल पहुंचे। रामकोट संवाददाता के अनुसार प्रमुख सचिव प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गाशंकर मिश्र अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार दोपहर रामकोट के जवाहरपुर स्थित डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहुंचे। प्रमुख सचिव के साथ सीतापुर डीएम अनुज कुमार सिंह व एसपी घुले सुशील चंद्रभान भी डालमिया चीनी मिल पहुंचे। चीनी मिल परिसर पहुंचकर प्रमुख सचिव डीएम व एसपी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अच्छा गन्ना की उपज देख प्रसन्न हुए चीफ सेके्रटरी

तत्पश्चात प्रमुख सचिव का काफिला डालमियां ग्रेन पावर प्लांट पहुंचा। ग्रेन पावर प्लांट पहुंचकर श्री मिश्र ने मिल अधिकारियों व कर्मचारियों से पावर प्लांट के बारे में जानकारी ली व उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। यहां के बाद वह मिश्रिख विकासखंड के वर्मी में बनाई गई अमृत पार्क वाटिका गए। वहां पर हाईटेक जैसा पार्क का नजारा देख वह बेहद खुश हुए। तत्पश्चात सभी लोग नैमिषारण्य पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले मां ललितादेवी पहुंच कर पूजा अर्चना की और माथ टेका।

चीनी मिल में किया प्लांट का निरीक्षण, बैठक भी की

इसके बाद शासन द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम अनुज सिंह, एसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीडीओ अक्षत वर्मा समेत जिले भर के अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन