मोतीझील पार्क में आयुर्वेद डॉक्टरों के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी  

संवाददाता जी पी अवस्थी
कानपुर।मोतीझील पार्क में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त , एसएसपी अनन्त देव और अपर जिलाधिकारी  विवेक श्रीवास्तव ने 19 जनवरी को आयोजित होने वाले  आयुष मंत्रालय भारत सरकार ,आयुर्वेद डॉक्टरों के  कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने  मोतीझील लान पहुचे ।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था कराने के लिए आयोजको को निर्देशित करते हुए कहा कि जो व्यवस्था की जाये वह  मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश के आगमन के ही हिसाब से समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयुर्वेद कार्यक्रम में आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र ,छात्राए उपस्थित रहेगी तथा आयुवेर्दिक क्षेत्र में जिन कम्पनियों द्वारा दवाइयां बनाते है उन कम्पनियों  के भव्य स्टाल भी लगेंगे जिसमें आयर्वेद दवाओं की उपयोगिता के विषय मे लोगो को बताया जायेगा।उक्त कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद मुरली मनोहर जोशी  उपस्थित रहेंगे समस्त व्यवस्था उसी हिसाब से पूर्ण  करायी जाये। कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये ।