दौराला व बहसूमा में हो रहा था बाल विवाह, रूकवाया -चाइल्ड लाइन टीम, बाल संरक्षण अधिकारी व थाने की पुलिस पहुंचीं मौके पर

मेरठ। दौराला व बहसूमा क्षेत्र में हो रहे बाल विवाह को चाइल्ड लाइन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रूकवा दिया। इसकी सूचना अज्ञात लोगों ने टीम को दी थी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन की टीम बाल संरक्षण अधिकारी, काउंसलर और थाने की पुलिस को लेकर पहुंचे तो शादी की तैयारियां चल रही थी। टीम ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने उम्र संबंधित जानकारी से इंकार कर दिया। चाइल्ड लाइन की निर्देशिका अनीता राणा ने बताया, कुछ अज्ञात लोगों ने 1098 पर सूचना देकर बाल विवाह की सूचना दी थी। सूचना देने वाले ने बताया, थाना दौराला क्षेत्र में 17 वर्ष लड़की का विवाह कराया जा रहा है। ऐसी ही सूचना थाना बहसूमा क्षेत्र की थी, वहां भी 17 साल की लड़की की शादी की जा रही थी। टीम बाल संरक्षण अधिकारी, काउंसलर व थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों से मिले तो चाइल्ड लाइन टीम ने पाया, बालिका के परिजनों द्वारा शादी की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। क्योंकि बाल विवाह एक कुप्रथा है, इसे देखते हुए चाइल्ड लाइन ने बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस के सहयोग से शादी को रुकवाया। लिखित में प्रार्थना पत्र लिया, यदि वह बालिका की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने से पहले विवाह करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अनीता राणा ने बताया, परिजनों ने यह स्वीकार किया कि उन्हें उम्र संबंधित की जानकारी नहीं थी। बालिका की या बालक की आयु विवाह के लिए क्या होनी चाहिए और उन्होंने यह चाइल्डलाइन को आश्वासन दिलाया कि जो सरकार द्वारा शादी के लिए आयु निर्धारित की गई उसी उम्र पर वह उनकी शादी कराएंगे। बतादे कि चाइल्ड लाइन इससे पहले भी दो वर्षो में 50 से अधिक बाल विवाह रुकवा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले