बच्चा चोर गैंग ने शादी से उड़ाए लाखों रुपए के नगदी व जेवरात

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/कोसीकलां। शादी शुरू होते ही बच्चा चोर गैंग भी सक्रिय हो जाता है। बीती रात्रि कोसीकला की एक वाटिका में चल रही शादी समारोह में से बच्चा चोर गैंग ने लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चुरा लिए। समय रहते एक बच्चे को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
बुधवार की मध्य रात्रि थाना कोसीकला की बठैन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अग्र वाटिका में चल रहे शादी समारोह के दौरान एक बच्चे ने लाखों रुपए से भरे बैग को चोरी करने की घटना को अंजाम दे दिया। गनीमत यह रही कि दूल्हे के परिवार के लोगों में बैग के ना मिलने पर खलबली होने के दौरान वाटिका से बाहर निकलने से पहले ही बच्चे को दबोच लिया गया। परिजनों के मुताबिक बैग में करीब 5 से 6 लाख की नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण भी रखे हुए थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पोनियां मोके पर पहुँच गए। जिन्होंने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ करनी शुरू कर दी। इसी वाटिका में पूर्व में बच्चा गैंग के द्वारा कई ऐसी घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है जिनका खुलासा आज तक पुलिस नहीं कर पाई है अब देखना यह होगा कि पकड़े गए बच्चे गैंग से पुलिस कड़ी पूछताछ करने के दौरान पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा कर पाती है या फिर ऐसे ही बच्चे को छोड़ देती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट