
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में सोमवार को शुरू हुए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का अंतिम चरण 12 मई तक चलेगा। इस दौरान जनपद में नियमित टीकाकरण से छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास का। उन्होंने बताया जिन क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए ज्यादा संख्या में बच्चे व गर्भवती नियमित टीकाकरण से छूटे हुए हैं उन क्षेत्रों को विशेषकर चिन्हित कर उन क्षेत्रों में टीकाकरण प्रमुखता से कराया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं व बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है वह टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अवश्य टीकाकरण करवाएँ
डॉ श्रीनिवास ने बताया टीकाकरण जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बहुत ही आवश्यक है।यह टीकाकरण 12 तरह की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया अभियान के दौरान-बीसीजी, पेंटा, आईवीपी रोटावायरस ,ओरल पोलियो, खसरा , मिजल्स रूबेला ,और टीडी के टीके लगाए जाएंगे।
डॉ श्रीनिवास ने बताया मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 0 – 2 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती माताएं जिनका नियमित टीकाकरण छूट गया है उनका हेडकाउंट सर्वे कर विशेष टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण कराया जाएगा। इसलिए जो भी गर्भवती महिलाएं व बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है वह अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी व आशा से संपर्क कर टीकाकरण केंद्रों के संदर्भ में जानकारी लेकर टीकाकरण अवश्य करवाएं।
एआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चरण में 8291 बच्चों के टीके लगने थे जिसके सापेक्ष 8578 बच्चे और 2578.गर्भवती के सापेक्ष 2833 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
और इस अंतिम चरण में जो 12 मई तक चलेगा इस दौरान लगभग 907 सत्र लगाकर बच्चों 7081 और 2043
गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा।