
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर ।अगौता विकासखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मीरपुर के गांव रायपुर कतौरी में प्राथमिक विद्यालय में पढ रहे बच्चे पंचायत घर में पढने को मजबूर हैं। क्योंकि पहले से बने प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग को काफी पुरानी जर्जर होने के कारण संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमनुसार नीलाम कर तोड दिया गया था। जिसके बाद बच्चों को अस्थायी रूप से पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन स्कूल का फर्निचर व अन्य सामान होने के कारण भवन के दो कमरों में उसे भर दिया गया बाकी बचे एक कमरे में कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चों को पढाया जा रहा है। कई बार बच्चों को सामने पडी खाली जमीन पर धूल मिट्टी में बैठना पडता है। बीते अगस्त माह में पुरानी स्कूल की बिल्डिंग को नीलाम किया गया था तब से अब तक स्कूल के नवनिर्माण भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है जब इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शासन प्रसाशन के निर्देशानुसार राज्यस्तरीय एक बडे संस्थान को स्कूल निर्माण का टैंडर दिया गया है शासन द्वारा प्रोजेक्ट की धनराशि स्वीकृत हो गयी है उम्मीद है कि जिला प्रशासन द्वारा धनराशि आवंटित होते ही संस्थान की टीम द्वारा जगह का मुआयना कर निर्माण कार्य लगभग अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा।
बाईट – खंड शिक्षा अधिकारी अगौता:- राज्य स्तर के एक बड़े संस्थान को स्कूल के निर्माण का टेंडर दिया गया है जिला प्रशासन के आदेशनुसार धनराशि आवंटित होते ही अगले महीने में कार्य शुरू होने की उम्मीद है
















