
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जनपद स्तरीय ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के दूसरे दिन रविवार को मुख्य अतिथि डॉ सी एम नौटियाल पूर्व वैज्ञानिक एवं डायरेक्टर बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रोजेक्टों को सुना और बच्चों से कहा कि आप लोग निश्चित रूप से आने वाले समय के भारत के भविष्य हैं। बाल विज्ञान कांग्रेस में आप अपने स्थानीय समस्या को चुने और उनका निराकरण वैज्ञानिक विधि से करने का प्रयास करें निश्चित रूप से यह आपको सीखने का एक अच्छा मौका होगा। इससे आप किताबों से हटकर कुछ नए तरीकों को सीखते हैं और उनमें विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक सिद्धांतों की भी समझ विकसित होती है। राज्य समन्वयक डॉ एसके सिंह ने भी बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रोजेक्टों को सुना। आज 27 दिसंबर को 4 जूनियर वर्ग और 5 सीनियर वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट या लघु शोध पत्र को 5 मिनट तक वैज्ञानिकों के समक्ष समक्ष प्रस्तुत किया इसके बाद वैज्ञानिकों द्वारा उनके शोध पत्रों पर कुछ प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बाल वैज्ञानिकों ने बखूबी बताया।

सीनियर वर्ग में रोहित मौर्या के मॉडिफाइड बायोगैस प्लांट को फिर से आज डॉ सी एम नौटियाल के सामने प्रस्तुत किया गया जिसको उन्होंने बारीकी से समझा। जूनियर वर्ग में समसुद्दीन बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्जापुर में कम जगहों पर कृषि उत्पादन एवं बढ़ोतरी पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कम जमीन पर चारों ओर पिलर गाड़ कर पिलर के चारों तरफ जाली लगा कर 23 मंजिलों पर सब्जी फूल आदित्य उत्पादन तथा नीचे मछली पालन करने क लघु शोध पत्र प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में किशन केसरी विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहट मिर्जापुर ने पराली का मिट्टी में उपयोग पर अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किए तथा पराली को जलाने से होने वाली पर्यावरण के नुकसान को कम करने का अपना लघु शोध पत्र प्रस्तुत किया।

शिवम कुमार जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने आयुर्वेदिक औषधियां जो हमारे पास होती है जैसे गोखरू और जल जमीनी का सही ढंग से लीवर रोग में प्रयोग करके रोग पर नियंत्रण करने का लघु शोध पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आज के समापन सत्र में जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडे ने सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए 30 दिसंबर को चयनित बाल विज्ञानियों की सूची निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद सभी प्रतिभागियों को भेजी जाएगी तथा सभी बाल वैज्ञानिकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में कलाम इन्नोवेशन लैब के आर्यन इन्नोवेटर, रोहित मौर्य, प्रबंधक सत्यनारायण प्रसाद, शशांक विश्वकर्मा, प्रिंस कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया

जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण में इन्होंने किया प्रतिभाग
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 के 2020 के जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण के विषय विशेषज्ञों की सूची सूची-(१) डॉक्टर सीएम नौटियाल पूर्व वैज्ञानिक बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ (अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस उत्तर प्रदेश)-मुख्य अतिथि, (२) डॉक्टर एस के सिंह राज्य समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (विशिष्ट अतिथि )(३) डॉक्टर केएन त्रिपाठी (संरक्षक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मिर्जापुर) । निर्णायक मंडल-(१) डॉक्टर आरके आनंद (वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र अमेठी) (२) डॉक्टर जेपी राय (कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू बरकच्छा मिर्जापुर) एकेडमिक समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मिर्जापुर, (३) डॉक्टर एसके गोयल (कृषि वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी बीएचयू बरकच्छा) (४) डॉक्टर एस एन सिंह (मृदा वैज्ञानिक बीएचयू बरकच्छा) (५) गुलाब चंद तिवारी (पूर्व प्रवक्ता बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्जापुर) पूर्व जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मिर्जापुर
प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले बाल वैज्ञानिकों की सूची
(जूनियर वर्ग)-(१) सोनम सिंह सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना, (२) हर्ष कुमार सरोज राजस्थान इंटर कॉलेज मिर्जापुर, ((३) आस्था निर्मल सर्वोदय इंटर कॉलेज आधा वार, (४) समसुदीन वसंत इंटर कॉलेज मिर्जापुर, (सीनियर वर्ग सीनियर वर्ग)-(१) शिवम कुमार जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा, (२) आकाश राजकीय हाई स्कूल बेलहरा मिर्जापुर, (३) प्रिंस विश्वकर्मा लायंस स्कूल मिर्जापुर, (४) किसान केसरी विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहट मिर्जापुर, (५) विशाल बिंद श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज कछवा मिर्जापुर।










