भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। ओम सन पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारह के छात्रों ने उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रबंधक अशोक गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण स्कूल अकेडमिक डायरेक्टर अनुराग गुप्ता स्कूल प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल कोर्डिनेटर रीतु दास, डॉo पूर्णिमा व स्कूल स्टाफ मौजूद थे। कक्षा ग्यारह के बच्चों ने नृत्य व गायन के माध्यम से अपने सीनियर्स को खूब हंसाया व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भिन्न-भिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेलों में म्यूजिकल चेयर, कैंडल ब्लोइंग, सर्कल विद बैलून, थ्रो बॉल इन ग्लास आदि खेल बच्चों मे विशेष आकर्षण बिंदु रहे। खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में निकुंज मलिक व तान्या गौतम को मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल का सम्मान प्रबंधक अशोक गुप्ता ने पुरस्कार देकर किया गया। स्कूल डायरेक्टर अनुराग गुप्ता व कोर्डिनेटर डॉo पूर्णिमा ने कक्षा बारह के बच्चों को समूहचित्र प्रदान किया व दही शक्कर खिलाकर श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अव्वल आने की शुभकामना प्रेषित की। स्कूल प्रबंधक अशोक गुप्ता ने बच्चों को परीक्षा के टिप्स देते हुए बताया कि अनुशासन व समय की महत्ता जीवन में सफलता की सीढ़ी का पहला कदम है। इसे पार कर ही हम जीवन की ऊंचाईयों को छू सकते हैं। तुम्हें हर पल इन बातों को केंद्र मानकर ही आगे बढ़ना है। सफलता स्वयं ही तुम्हारे कदम चूमेगी