
मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ बुधवार को जिलाधिकारी से मिला। चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध व बिजली के लटके हुए तारों को भी सही कराने व शहर के नालों की सफाई कराने की मांग गई। व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया, चाइनीज मांझे से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा, शहर के प्रमुख बाजारों में जगह-जगह बिजली के तार लटके हुए हैं, जो हादसे को न्यौता दे रहे हैं। जिनका सही होना आवश्यक है। बताया, संयुक्त व्यापार संघ की संस्तुति पर व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए जाए। पुराने लाइसेंसधारकों को आवश्यकतानुसार शस्त्रों के बोर परिवर्तन उपलब्ध हो। प्रमुख बाजारों में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की जाए, जिससे मानसून सत्र में लोग दुर्घटना का शिकार होने से बचे। शारदा, ओडियन, माधवपुरम, महताब सिनेमा से भैंसाली ग्राउंड तक का रोड इसमें शामिल है। व्यापारियों ने ओडियन नाले की सफाई करने की मांग की। इस दौरान महामंत्री दलजीत सिंह, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल, मीडिया प्रभारी रजनीश कौशल, उज्जवल अरोड़ा, अंकुर गोयल आदि मौजूद रहें।