रानीपुरवा के मुर्गी फार्म से फैल सकती है गंभीर बीमारी

थाना रूपईडीहा व पशु अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने पर नही हुई कार्यवाही

रूपईडीहा/बहराइच। ग्राम सभा केवलपुर के रानी पुरवा गांव के बीच में बने मुर्गी फार्म से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बच्चों और महिलाओं को उल्टियां आ रही हैं। हवा के झोकों के साथ बदबूदार दुर्गन्ध से गांव वालों का जीना मुहाल है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से भी लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि इस महामारी में जहां हम लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रख रहे है। वही गांव के बीचो-बीच बना पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी व बदबू से रोग फैलने की आशंका है।

इस संबंध में नवाबगंज के पशु अधिकारी व रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक से गांव के लोगों ने लिखित शिकायत की थी। लोगो ने बताया कि गांव के बीच में मुर्गी फार्म नहीं होने चाहिए। रानी पुरवा गांव के ग्रामीणों में मुर्गी फार्म को लेकर दहशत व्याप्त है। गांव की हिना खातून, रवीना खातून, समीउल्लाह, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद इरशाद सहित दर्जनों लोगों में भय का माहौल है। लोगो का कहना कि अगर समय रहते मुर्गी फार्म नहीं हटाया गया तो इससे कई गंभीर बीमारी फैलना का खतरा। मोहम्मद यासीन ने बताया कि पूर्व में पशु चिकित्सा अधिकारी बहराइच बलवंत सिंह व पशुपालन डॉ अंकुर बिहारी रुपईडीहा को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया था। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...